नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तेजस्वी यादव ने दी बधाई,कहा-वह पहले भी जेडीयू के रह चुके हैं अध्यक्ष

 नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तेजस्वी यादव ने दी बधाई,कहा-वह पहले भी जेडीयू के रह चुके हैं अध्यक्ष
Sharing Is Caring:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से अपनी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं. इसका औपचारिक एलान भर बाकी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने यह जिम्मेदारी संभाल ली है. अब इसको लेकर विभिन्न पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बिहार सरकार के गठबंधन सहयोगी आरजेडी के नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पार्टी के नए अध्यक्ष बनने पर शुभकामनएं. वह पहले भी जेडीयू के अध्यक्ष रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, ”जिस तरीके से बिहार में महागठबंधन सरकार चला रही है उससे बीजेपी बौखला गई है।

IMG 20231229 WA0025 1

जब बिहार में महागठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब भीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया था तो हमारे गठबंधन से बीजेपी के हाथ पांव फूलने लगे हैं इस वजह से बीजेपी ऐसे बेफिजूल के बयान दे रही है. नीतीश कुमार पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. वह पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. पार्टी का यह चुनाव है. अच्छी बात है. नीतीश कुमार को पार्टी के नए अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हैं.”उधर, कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”उस पार्टी की पहचान तो नीतीश जी से ही है. जब नीतीश जी ही पार्टी प्रेसिडेंट बन गए तो पूरा बिहार खुश है. देश खुश है. हमलोग मिलकर बीजेपी को जीरो पर आउट करेंगे.” वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू का अध्यक्ष कोई भी बने, यह हमारी पार्टी में चर्चा का विषय नहीं हैं. हालांकि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जेडीयू पर तंज कसा और कहा कि अगर पार्टी और नेतृत्व को उनमें भरोसा नहीं है, तो ऐसे में पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है. ललन सिंह को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post