तेजस्वी यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला,कहा-मंदिर-मस्जिद और बुलडोजर से नहीं मिलती है नौकरी

 तेजस्वी यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला,कहा-मंदिर-मस्जिद और बुलडोजर से नहीं मिलती है नौकरी
Sharing Is Caring:

नौकरी और रोजगार के मुद्दों को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी की सरकार पर हमला बोला है. अक्सर बीजेपी बिहार सरकार पर नौकरी को लेकर निशाना साधते रहती है. आज तेजस्वी यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती.दरअसल, बीपीएससी ने 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. इस बिहार बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंचे थे. यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने राज्यों की सरकार पर सवाल उठाए. इसका वीडियो रविवार को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें यूपी से आए अभ्यर्थियों ने शिकायत की और कहा कि पांच साल हो गए लेकिन उत्तर प्रदेश में अध्यापक की कोई भर्ती नहीं निकली।

IMG 20230827 WA0025

हमारी सरकार रोजगार के मुद्दे से भटक चुकी है. केवल धर्म, मंदिर, हिंदू-मुसलमान करते हैं.यूपी के ही एक अभ्यर्थी ने कहा कि इंटरनेट का जमाना है, चेक कर लिया जाए कितनी वैकेंसी निकली है. अयोध्या में जो मंदिर बना है क्या पढ़ लिखकर उसमें हम लोग बाबागिरी करेंगे? यूपी टीईटी की परीक्षा हुई एक बार तो पेपर लीक हो गया. दोबारा कराए तो पहली बार वाला ही पेपर दोबारा दे दिया गया. जो उनके (योगी सरकार) खिलाफ बोलता है उनके यहां बुलडोजर चलता है.वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- “UP से नौकरी पाने बिहार पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती. जब से UP के युवा बिहार में नौकरी के लिए आ रहे है वहां के CM बेचैन है और विज्ञापन निकाल सफाई दे रहे है. योगी जी को भी हम नौकरी-रोजगार के मुद्दों पर लाएंगे. योगी जी, आपने ये तो सुना ही होगा. भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला, ले तेरी कंठी ले तेरी माला।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post