तेजस्वी ने नीतीश को लेकर दिखाई आक्रमकता,कहा-आपके झंडे को आपका भतीजा उठाएगा

विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आपके झंडे को आपका भतीजा उठाएगा और मोदी जी को रोकेगा. हम संर्घष करते रहेंगे. जनता हमारी मालिक है और अब हम जनता के बीच रहेंगे. अफसरशाही पूरी तरह से हाबी है. हिदुस्तान में अगर बीजेपी को किसी से डर था तो बिहार से था।तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है. देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है उसे दोबारा नहीं आने देना है. जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने कहा ‘मन नहीं लग रहा था. मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं, जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया।
Comments