तेजस्वी ने बोला पीएम पर हमला कहा-इनकी है तीन महबूबा

 तेजस्वी ने बोला पीएम पर हमला कहा-इनकी है तीन महबूबा
Sharing Is Caring:

चुनाव प्रचार के लिए जाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम तक मैं 251 जनसभाएं पूरी कर लूंगा. ‘इंडिया’ एलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तीन महबूबा है. सबसे प्रिय महबूबा बेरोजगारी है. दूसरी गरीबी है और तीसरी महंगाई है. इन तीन महबूबा की वजब से पीएम मोदी को चुनाव हारवा रही है.तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब से हमने कहा है कि हमारे चाचा (नीतीश कुमार) 4 जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं. तब से वे प्रचार के लिए बाहर नहीं निकले हैं और प्रशासन का काम गर्वनर देख रहे हैं. अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं. जेडीयू अपनी सीटों पर लगी है और बीजेपी अपनी सीटों पर लगी है. यह चीजें जो दिखाती है कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा होगा.पीएम मोदी कन्याकुमारी में शूटिंग के लिए जा रहे हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मार्केटिंग करने जा रहे हैं. फोटो खिंचवाने जा रहे हैं. शूटिंग करने जा रहे हैं. पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे. बिना कैमरे के जाइए. उन्हें कैमरे के बिना ध्यान करना चाहिए.बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. इससे पहले गुरुवार शाम चुनाव प्रचार अभियान के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे. कार्यक्रम के अनुसार वहां पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे. वह यहां 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे

Comments
Sharing Is Caring:

Related post