न्याय यात्रा में बोले तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला,कहा-भले कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे

 न्याय यात्रा में बोले तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला,कहा-भले कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज शुक्रवार (16 फरवरी) को बिहार के सासाराम में है. सासाराम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल हुए. तेजस्‍वी यादव इस यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भले कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे और 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करेंगे.’बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कहा कि ‘आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. यह देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, जो बहुत जरूरी है. आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वह किसी की बात नहीं सुनना चाहते. वह कहते थे ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा’. हम लोग भोले-भाले लोग हैं, इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, लेकिन हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे. साथ ही 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.’बता दें राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कैमूर के रास्ते आज चंदौली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यूपी में प्रवेश के मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. यह यात्रा 21 फरवरी तक यूपी में रहेगी. इस दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ होंगी और इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का प्लान 13 जिले की 27 लोकसभा सीटें कवर करने का है. 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करेगी, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post