तेजस्वी ने बीजेपी से पूछा सवाल,चार चरण के बीत गए चुनाव बेरोजगारी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं पीएम?

 तेजस्वी ने बीजेपी से पूछा सवाल,चार चरण के बीत गए चुनाव बेरोजगारी पर  क्यों नहीं बोल रहे हैं पीएम?
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार नौकरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है. न बिहार के लिए कुछ कहा है. इसके साथ ही न बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा है. कल हम झारखंड में भी भाजपा की सफाई करके आए हैं. झारखंड में भी बहुत अच्छा माहौल है. तो समझ जाइए कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने नहीं जा रही है.पीएम पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं. भाजपा महंगाई की जननी और बेरोजगारी की जनक है. भाजपा के लोग जो हैं उनको काम से मतलब नहीं है. झूठ बोलना, नफरत फैलान, आपस में लड़वाना यही उनका काम है. वहीं, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि चार जून को लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार बेरोजगार हो जाएगा तो चिंता तो करनी चाहिए. वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अच्छा है. उन लोगों का कोई मतलब है? वे बेरोजगार होंगे या हम होंगे वो तो चार जून को पता चलेगा. हमारे पास खोने के लिए क्या है? जिनके पास खोने के लिए है वो चिंता करें. हमलोग तो उनको मंत्री, विधायक बनाया. हम लोग पॉजिटिव लोग हैं वो लोग नकारात्मक लोग हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post