तारकिशोर का सीएम नीतीश पर तीखा हमला,बीजेपी बोली-शिक्षक बाहर से ला रहे तो मंत्री भी ले आओ

 तारकिशोर का सीएम नीतीश पर तीखा हमला,बीजेपी बोली-शिक्षक बाहर से ला रहे तो मंत्री भी ले आओ
Sharing Is Caring:

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने गांधी मैदान में बीजेपी के मार्च से पहले मंच को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि शिक्षक अब बाहर से आएंगे। तो मंत्री को भी बाहर से लाना चाहिए। मंत्री पढ़े लिखे नहीं हैं, बिहार में नहीं मिल रहे तो बाहर से ले आओ। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने आज पटना में विधानसभा मार्च आयोजित किया है। राज्यभर से बीजेपी नेता आज पटना पहुंचे हैं। Prabhatkhabar 2022 02 c5126add c381 4f20 8024 a8248d65e40a nitish unlockवही बता दें कि भाजपा पार्टी ने शिक्षकों और बेरोजगारों से भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। ऐसे में हजारों प्रदर्शनकारियों के इस मार्च में जुटने की संभावना है। हालांकि आपको बताते चलें कि इस दौरान शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेरा जाएगा। बीजेपी का मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान से शुरू होगा। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। दूसरी ओर, बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकैडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 1505174 story 3वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल होंगे। बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा, “हम रोजगार मांगने के लिए सड़क पर उतरते है और हमें लाठियों से पीटा जाता है। हम इसी बिहार की धरती पर जन्म लेने वाले नागरिक हैं, तेजस्वी बाबू । हमसे इतनी नफरत क्यों है आपको ? वादा आपका, सरकार आपकी, ताकत आपके पास, प्रशासन आपका मगर फिर भी जनता की मदद करने के नाम पर इतनी बेसहाय सरकार बिहार ने आज तक नहीं देखी । शर्म कीजिए महागठबंधन सरकार

Comments
Sharing Is Caring:

Related post