सूरत कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी के हाई कोर्ट जानें पर सस्पेंस,कांग्रेस आलाकमान जल्द लेगी फैसला

 सूरत कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी के हाई कोर्ट जानें पर सस्पेंस,कांग्रेस आलाकमान जल्द लेगी फैसला
Sharing Is Caring:

गुजरात की एक कोर्ट ने आज यानी गुरुवार को मोदी सरनेम वाली मानहानि याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद राहुल गांधी के पास हाईकोर्ट जाने का ऑप्शन है. लेकिन अभी सूत्रों से जो खबर आ रही है उसके अनुसार सूरत कोर्ट के खिलाफ फैसले पर राहुल की हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने के मामले में अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि सूरत कोर्ट में राहुल गांधी का केस लड़ रहे वकील के कहा था वो कल सुबह अपील दायर करेंगे.लेकिन कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ये अभी तय नहीं है.pm narendra modi 1660903900उन्होंने कहा कि हम जजमेंट देखकर , उस उस याचिका बनाकर आगे बढ़ेंगे. और जल्द ही हाईकोर्ट मं याचिका दायर करेंगे. लेकिन कल ही कर देंगे ये नहीं कह सकते.वही दूसरी तरफ बता दें कि सूरत कोर्ट से झटका लगने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अब गांधी परिवार का घमंड टूट गया है।हालांकि कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर विपक्षी दलों को फंसा रही है।Congress 1दरअसल बता दें कि यह केस 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है. कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा था कि हर चोर का सरनेम मोदी क्यों होता है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस में काफी विवाद हुआ था. वहीं गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था. जिस पर हाल में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को फैसला सुनाया था. जिसके आधार पर अगले दिन राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post