जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता चुने गए सुनील शर्मा,कल से शुरू होने जा रहा है सत्र
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधानमंडल दल ने रविवार को सुनील शर्मा को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना, जबकि सिख नेता और जम्मू-दक्षिण से विधायक डॉ नरिंदरन सिंह को पार्टी ने उपसभापति पद के लिए उम्मीदवार चुना. शर्मा किश्तवाड़ जिले के पड्डर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और वह जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी के महासचिव भी हैं।भाजपा विधायक दल की बैठक आज श्रीनगर में हुई, जिसकी अध्यक्षता रेन्युएबल एनर्जी मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने की।
इसके अलावा बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी शामिल हुए, जो पार्टी के जम्मू कश्मीर और लद्दाख मामलों के प्रभारी हैं और इस सत्र के लिए वह राष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी हैं. बैठक में जम्मू कश्मीर में पार्टी की रणनीतिक दिशा पर प्रकाश डाला गया।भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में भाजपा यूटी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना सहित 28 भाजपा विधायक मौजूद थे. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि विधायक दल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनील शर्मा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए विपक्ष का नेता चुना है।जोशी ने आगे कहा, “हम रचनात्मक विपक्ष बनने, जनता के मुद्दों को संबोधित करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विजन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”