शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन मजबूत शुरुआत,सेंसेक्स 144 अंक उछाला,बैंकिंग-आईटी शेयरों में अच्छी तेजी

 शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन मजबूत शुरुआत,सेंसेक्स 144 अंक उछाला,बैंकिंग-आईटी शेयरों में अच्छी तेजी
Sharing Is Caring:

हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 144.56 अंक की तेजी के साथ 61,576.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 41.85 अंक मजबूती के साथ 18,171.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा उछाल एसबीआई में देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से बाजार गिरकर बंद हो रहा है।sharemarket5 1673605229 गुरुवार को भी बाजार तेजी के साथ खुला था लेकिन बाद में मुनाफावसूली हाबी होने से गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान मार्केट एक्सपर्ट लगा रहें हैं। बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही थी और बीएसई सेंसेक्स करीब 129 अंक टूटकर बंद हुआ।1585022633 1 देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और विविध कारोबार में सक्रिय आईटीसी के अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद मुनाफावसूली हावी होने से बाजार नुकसान में रहा था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 128.90 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 18,129.95 अंक पर आ गया। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post