लाल निशान पर आज बंद हुआ शेयर बाजार,22400 के नीचे फिसला निफ्टी
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली हावी दिखी। बाजार के ज्यादातर मुख्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 195 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,677 अंक और निफ्टी 49 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,356 अंक पर बंद हुआ।बाजार में आज गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। एनएसई पर 683 अंक हरे निशान में और 1510 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी में 20 शेयर बढ़त के साथ और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला है। आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया इंडेक्स में गिराव देखने को मिली।
Comments