सिंगर अरिजीत सिंह का कार्यक्रम हुआ रद्द क्योंकि 10 दिसंबर को पटना आने वाले हैं अमित शाह

 सिंगर अरिजीत सिंह का कार्यक्रम हुआ रद्द क्योंकि 10 दिसंबर को पटना आने वाले हैं अमित शाह
Sharing Is Caring:

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के पटना 10 दिसंबर को पटना आने वाले थे, लेकिन अब उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह वीवीआईपी मूवमेंट बताई गई है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं. 10 दिसंबर को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए वे पटना पहुंचेंगे।अरिजीत सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि शहर में वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण कॉन्सर्ट को अगले डेट के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया है. जल्द ही नए डेट की अनाउंसमेंट की जाएगी. बताया जा रहा है कि पटना जिला प्रशासन ने अरिजीत सिंह के प्रोग्राम को रद्द कर दिया है।

IMG 20231205 WA0026

अरिजीत सिंह के कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना थी. जिससे वीवीआईपी मूवमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में परेशानी हो सकती थी. इसको लेकर प्रशासन यह फैसला लिया है.बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक इस बार पटना में होनी है. इस बैठक के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं जो बैठक में शामिल होंगे. पूर्वी केंद्रीय परिषद में चार राज्य हैं. इसमें बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल है. आगामी 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में होगी. इस बैठक में सभी चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं. वहीं, इसको लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. इस दौरान कई वीवीआईपी पटना आएंगे. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसे देखते ही बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के कार्यकर्म को रद्द कर दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post