INDIA गठबंधन के मतभेद पर बोले शिवपाल यादव-2024 में मजबूती से लड़ा जाएगा चुनाव

 INDIA गठबंधन के मतभेद पर बोले शिवपाल यादव-2024 में मजबूती से लड़ा जाएगा चुनाव
Sharing Is Caring:

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है, उत्तर भारत के तीन बड़े राज्यों में बीजेपी (BJP) को बड़ी जीत मिली है. इसके बाद INDIA गठबंधन के दल कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को वाराणसी में कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है. वहीं चुनाव के रिजल्ट पर शिवपाल यादव (Shivpal Singh) का रिएक्शन आया है.शिवपाल यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जो भी रिजल्ट आया है वो जनता का जनादेश है. इसे सबको स्वीकार करना पड़ेगा, सबको स्वीकार करना चाहिए. हमलोग भी इसे स्वीकार कर रहे हैं.’ INDIA गठबंधन में मतभेद की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बना है.’उन्होंने गठबंधन पर कहा, ‘हम 2024 के लिए सभी दलों से बातचीत करेंगे और 2024 की तैयारी करेंगे. पहले तो कांग्रेस को इससे सबक लेना चाहिए।

IMG 20231205 WA0016 1

सभी को सबक लेना चाहिए और इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए. हार की सभी लोग समीक्षा कर लेंगे. हमलोग भी समीक्षा करेंगे.’सपा नेता ने कमलनाथ के बयान पर कहा, ‘सबको सबक लेना चाहिए. यूपी में सरकार बजट खर्च नहीं कर पा रही है. ये 30 परसेंट से ज्यादा बजट खर्च नहीं कर पाए हैं. सरकार तो पूरी तरह से फेल है, लॉ एंड ऑर्डर भी पूरी तरह फेल है. इन्होंने जितने वादे किए थे कोई वादा पूरा किया नहीं है.’नौकरियों के सवाल पर सपा नेता ने कहा, ‘सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है. हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा था, सरकार को 9 साल हो गए तो करीब 18 करोड़ लोगों को नौकरी देनी चाहिए थी.’ यूपी में INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, ‘ये फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post