रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने किया करोड़ों का कारोबार,155 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स

साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ देने के बाद अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों का सभी को इंतजार है. शाहरुख दो बिग बजट वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसमें से उनकी पहली फिल्म है ‘जवान’ जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं उनकी दूसरी फिल्म है ‘डंकी’. जिसमें शाहरुख और राजकुमार हिरानी एक साथ काम करते दिखेंगे. ये फिल्म क्रिसमस और नए साल के मौके पर रिलीज होगी.रिपोर्ट के अनुसार डंकी ने रिलीज से पहले ही 155 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्वामित्व वाली JioCinema को इतनी बड़ी रकम में बेचे गए हैं. खबरों की मानें तो सिर्फ एक भाषा में रिलीज होने वाली फिल्मों में ये अब तक की सबसे बड़ी डील है. इसके पीछे शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के साथ आने की वजह मानी जा रही है.रिपोर्ट की मानें तो दो इतने बड़े सेलिब्रिटी जब साथ आएंगे तो इसका ग्लोबल असर होना लाजमी है.
इस फिल्म को लेकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. डंकी से राजकुमार हिरानी पांच साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, आमिर खान के साथ 3 इडियट्स और पीके और रणबीर कपूर के साथ संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.