दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही है कड़ाके की ठंड,बिहार के गया में दर्ज किया गया 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान
उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चल रही है. इसके चलते तापमान में खासा गिरावट आई है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 तक डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 19 के आसपास रहने का अनुमान. दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते शनिवार और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी तक दिल्ली में कोहरा रहेगा. सुबह और देर रात दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है. घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों प्रभावित हो रही हैं. ज्यादातर ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं.दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार को पूरे उत्तर भारत में दिल्ली का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया।
दिल्ली में शनिवार को 3 डिग्री के आसपास तापमान पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान शनिवार को दर्ज किया गया है. आयानगर में 3.0 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 3.4 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में 3.6, रिज में 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.उत्तर भारत में आज दिल्ली के आयानगर और राजस्थान के नारनौल में 3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली में शनिवार को विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रिकॉर्ड की गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से 104 फ्लाइटें प्रभावित हुईं है.उत्तर भारत के कई हिस्सों में 30-31 दिसंबर से कड़ाके की पड़ रही है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. बारिश के चलते मैदानी इलाको में ठंड और बढ़ गई है.पंजाब के अमृतसर, यूपी के लखनऊ और वाराणसी में कोहरे के चलते विजिबिलिटी का स्तर 25 मीटर रहा. इसी तरह, चंडीगढ़, यूपी के बरेली, बिहार के पूर्णिया और असम के तेजपुर में 50 मीटर और हरियाणा के अंबाला और राजस्थान के गंगानगर में यह 200 मीटर विजिबिलिटी रही.बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गया में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिन में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा भी हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।