246 अंक बढ़कर आज खुला सेंसेक्स,बजट का पड़ा प्रभाव

 246 अंक बढ़कर आज खुला सेंसेक्स,बजट का पड़ा प्रभाव
Sharing Is Caring:

बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसक्स गुरुवार को 246 अंक की बढ़त के साथ 71,998.78 पर खुला। इसने खुलते ही 72,000 का आंकड़ा टच किया है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 54 अंक की गिरावट के साथ 71, 697 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखा। यह 6.90 अंक की गिरावट के साथ 21,718 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, पेटीएम के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, सिप्ला और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली। वहीं, एलटीआई माइंडट्री, ग्रेसिम, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post