केरल में G20 Sherpa Meeting का दूसरा चरण शुरू,राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने किया उद्घाटन,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 केरल में G20 Sherpa Meeting का दूसरा चरण शुरू,राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने किया उद्घाटन,इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Sharing Is Caring:

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस संबंध में कई राज्यों में मीटिंग आयोजित की गई हैं. आज, 31 मार्च को केरल के कुमराकोम में दूसरे दौर की शेपरा मीटिंग शुरू हुई. विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आज अपने भाषण के साथ इसकी शुरुआत की है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेरपा की इस मीटिंग के उम्मीदों के मुताबिक नतीजे निकलेंगे.Screenshot 2023 03 31 12 59 35 58 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb जी20 इंडिया के आधिरिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शेरपा मीटिंग में प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता पर समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी दिया.भारत की तरफ से जी20 शेरपा के रूप में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने अपना संबोधन दिया. वह इस दौरान जी20 ट्रॉयका के साथ भी चर्चा करेंगे जिसमें भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल हैं. उनकी जी20 शेरपा और प्रतिनिधियों के प्रमुखों से भी चर्चा होगी.Screenshot 2023 03 31 12 59 26 69 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbवही आपकों बतातें चले कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेरपा की इस मीटिंग के उम्मीदों के मुताबिक नतीजे निकलेंगे. जी20 इंडिया के आधिरिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शेरपा मीटिंग में प्रतिनिधियों का स्वागत किया. IMG 20220718 WA0007 2इस दौरान उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता पर समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post