एनडीए में जदयू पार्टी की सीट शेयरिंग हुई फाइनल,16 सीट पर चुनाव लड़ेगी सीएम नीतीश की पार्टी!

 एनडीए में जदयू पार्टी की सीट शेयरिंग हुई फाइनल,16 सीट पर चुनाव लड़ेगी सीएम नीतीश की पार्टी!
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान तो हो चुका है। लेकिन, अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। एनडीए में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति पारस की पार्टी को लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 16 सीट दे दिया गया है। अब यह स्पष्ट है कि जनता दल यूनाईटेड बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जदयू के वरीय नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि हमारी पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। 16 सीटों पर हमारे सांसद हैं। इस बार थोड़ा-बहुत फेरबदल के साथ 16 सीटें हमें मिल गईं।इधर, पशुपति कुमार पारस ने भी हाजीपुर, समस्तीपुर और नवादा पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा। हमलोग एनडीए की लिस्ट का इंतजार कर रहे, इसके बाद हमलोग कोई कदम उठाएंगे। उनके इस बयान ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के माथे पर शिकन ला दी। हालांकि, चर्चा पशुपति पारस की पार्टी को समस्तीपुर सीट देने की थी। लेकिन, उनके बागी तेवर के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा तीन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो सीट मांग रहे। इन्हें एक-एक सीट दिए जाने की बात सामने आ रही है। चिराग पासवान की पार्टी भी पांच सीट पर मिलने का दावा कर रही है। मुकेश सहनी भी मुजफ्फरपुर समेत दो लोकसभा सीट चाह रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व जल्दी ही बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर देगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post