बिहार में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग का फार्मुला तय,जानिए किस पार्टी के खाते में कितनी सीट
लोकसभा चुनाव में भले ही अभी 10 महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन बिहार में इसको लेकर सियायी सरगर्मियां तेज हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में जहां 23 जून बीजेपी विरोधी दलों की पटना में बैठक हो रही है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बुधवार को बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह, मंगलपांडे, नित्यानंद राय, तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार के दिग्गज नेता पहुंचे है। हालांकि बता दें कि बात अगर बीजेपी और साथी दलों में शीट शेयरिंग की करें तो बैठक में ज्यादातर नेताओं ने बिहार की 40 लोकसभा सीट में 30 पर चुनाव लड़ने की बात कही. बांकी 10 सीटों में से 6 सीट एलजेपी दोनों गुट. 3 सीट उपेंद्र कुशवाहा, एक सीट जीतनराम मांझी की हम और मुकेश सहनी के साथ आने पर बीजेपी अपने कोटे से एक सीट उन्हें दे सकती है. बिहार की कौन सी सीट किस दल के खाते में जाएगी यह संबंधित सीट के उम्मीदवार को देखते हुए तय किया जाएगा.