NDA गठबंधन में सीटों का तय हुआ फॉर्मूला,आज शाम होगा औपचारिक ऐलान
बिहार में 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए और महागठबंधन के अंदर इस बात पर भी मंथन तेज हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

इनके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 26, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी। यानी बिहार एनडीए में जेडीयू बिग ब्रदर होगी। इसका ऐलान आज हो सकता है।
Comments
