जनसभा में बोले सिंधिया,कहा-कांग्रेसी नेता आए तो 2003 वाला लगाना नारा

 जनसभा में बोले सिंधिया,कहा-कांग्रेसी नेता आए तो 2003 वाला लगाना नारा
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में एमपी के राजगढ़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस के लोग आए तो उन्हें 2003 का नारा लगाकर संदेश देना कि उस समय मध्य प्रदेश के लोगों की प्रति परिवार आय 11000 रुपए थी जो बढ़कर अब 140000 रुपए हो गई है.”वहीं सिंधिया के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, “मध्य प्रदेश पर साल 2003 में कितना कर्ज था और आज कितना कर्ज है, यह बात भी मंच से बोलना चाहिए.”जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजगढ़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 18 सालों में सभी वर्गों का विकास किया है.” सिंधिया ने उदाहरण देते हुए बताया कि साल 2003 तक जब मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी. उस समय मध्य प्रदेश के परिवार की प्रति परिवार आय 11000 रुपए हुआ करती थी।

IMG 20230915 WA0033

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं से मध्य प्रदेश के 9 करोड़ लोगों की आय में बढ़ोतरी हुई है. सिंधिया ने आगे कहा, “अब मध्य प्रदेश में प्रति परिवार आय 11000 से बढ़कर 1,40,000 हो गई है.” उन्होंने आगे कहा, “जब कांग्रेस के नेता आपके पास वोट लेने आए तो उन्हें 2003 का नारा लगाकर इस बात का एहसास जरूर कर देना.” वहीं सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में साल 2003 में पेट्रोल, डीजल और महंगाई का क्या हाल था? यह बात भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता को बताना चाहिए.वर्तमान में महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. मध्य प्रदेश पर उसे समय 25000 करोड़ का कर्ज था जो कि अब बढ़कर 4 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गया है. मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति कर्जदार बन गया है. यह बात भी केंद्रीय मंत्री को मंच से जनता को बताना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “18 सालों की भाजपा सरकार में 16 साल तक सिंधिया कांग्रेस के ही गुणगान करते आए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post