दिल्ली में खराब प्रदूषण के वजह से बंद किए गए स्कूलों को खोला गया,अभी भी हाई लेवल पर है प्रदूषण का स्तर

 दिल्ली में खराब प्रदूषण के वजह से बंद किए गए स्कूलों को खोला गया,अभी भी हाई लेवल पर है प्रदूषण का स्तर
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल आज यानी सोमवार से फिर खुल जाएंगे. वायु प्रदूषण की वजह से स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थी, लेकिन अब प्रदूषण के बीच सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार यानी आज से खुल जाएंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक अब ऑफलाइन क्लास लगेगी. इसके अलावा आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर अभी रोक जारी रहेगी. आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने विंटर ब्रेक से पहले छुट्टियां घोषित कर दी थीं.दिल्ली सरकार की तरफ से बढ़ते प्रदूषण और GRAP-4 लागू होने के बाद 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक के तहत सभी स्कूलों को बंद किया गया था. आज से फिर स्कूल खोल दिए जाएंगे. जबकि दिल्ली के प्रदूषण की अगर बात करें तो अभी दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कोई ज्यादा कम नहीं हुआ है।

IMG 20231120 WA0005

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का औसत AQI 301 रहा. जबकि आज फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वजीरपुर का AQI 392 पहुंच गया है तो वहीं आनंद विहार का AQI 362 दर्ज किया गया है. वहीं आईटीओ का AQI 316 पहुंच गया है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP-4 के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया. लेकिन GRAP-3 की पाबंदिया जारी रहने वाली है. GRAP-4 के पाबंदिया हटने से दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने के अलावा ट्रकों और चार पहिया कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. आपको बता दें कि GRAP के तहत केवल जरूरी वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की मंजूरी मिली थी. इसके अलावा ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post