सावन का चौथा सोमवार व्रत आज,इस मुहूर्त में किए उपायों से खुल जाएगी किस्मत,चमक उठेगा आपका भाग्य

 सावन का चौथा सोमवार व्रत आज,इस मुहूर्त में किए उपायों से खुल जाएगी किस्मत,चमक उठेगा आपका भाग्य
Sharing Is Caring:

सनातन धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि इस मास में शिव परिवार की विशेष पूजा अर्चना होती है. सावन में श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक , जलाभिषेक करते है. सावन महीना भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। इस महीने के प्रत्येक सोमवार पर किए गए व्रत और पूजन से भक्त अपनी हर मनोकामनाओं को पूर्ण होती है. वहीं जो कुंवारी कन्याएं सावन महीने में सोमवार के दिन व्रत रखती हैं, उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.इस बार सावन में 19 साल विशेष योग बनने रहा है. इस कारण सावन माह 59 दिनों का है, shiv 2 1200तथा 8 सोमवार पड़ रहे हैं. अब तक सावन के महीने के तीन सोमवार बीत चुके हैं और चौथा सोमवार 31 जुलाई को है. सावन के चौथे सोमवार के दिन शिव वास नंदी पर है, लेकिन यह मुहूर्त सुबह जल्द समाप्त हो जाएगा.सावन में सोमवार के दिन रुद्राभिषेक का महत्व
लोकल 18 से बातचीत में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रहने वाले आचार्य पंडित अरुणेश ने बताया कि शास्त्रों में सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन विधि-विधान से पूजा पाठ करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखते हैं. उन्होंने बताया कि 19 साल बाद विशेष योग बनने के कारण सावन का महीना 59 दिनों का है और इस महीने में आठ सोमवार भी पड़ रहे हैं. 36635 shivतीन सोमवार बीत चुके हैं अब चौथा सोमवार 31 जुलाई 2023 को पड़ेगा. सावन के चौथे सोमवार को शिव वास प्रातः काल 07:26 तक रहेगा. ऐसे में जिन लोगों को चौथे सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना है, वो भक्त सुबह 07:26 बजे से पहले रुद्राभिषेक कर सकते हैं, जिससे उन्हें इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा का विशेष लाभ मिलेगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post