सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुआ सैन्य समझौता,भारत की भी आई प्रतिक्रिया

 सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुआ सैन्य समझौता,भारत की भी आई प्रतिक्रिया
Sharing Is Caring:

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच नाटो की तरह ही एक सैन्य समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत एक देश पर हमला दूसरे पर भी हमला माना जाएगा. दोनों देशों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने और विश्व में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है. इसके तहत दोनों देशों के बीच डिफेंस कॉर्पोरेशन भी डेवलप किया जाएगा. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते पर भारत भी अपनी नजर बनाए हुए हैं.भारत ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार इस समझौते के बारे में पहले से जानती थी.

1000589416

अब इसके राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करेगी.उन्होंने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस समझौते पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रियाद में साइन किए हैं.सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की खबरें देखी है. सरकार को पता था कि यह घटनाक्रम हो सकता है, जो दोनों देशों के बीच एक दीर्घकालिक व्यवस्था को औपचारिक रूप देता है, ये लंबे समय से विचाराधीन था.उन्होंने कहा कि हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर इस घटनाक्रम के प्रभावों का अध्ययन करेंगे. सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सभी क्षेत्रों में व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. साफ तौर पर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस गठजोड़ का क्या असर पड़ता है. इस बात पर विचार करने के साथ ही रिसर्च करेंगे. भारत के हितों पर क्या असर होगा इस बात पर भी हमारी नजर रहेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post