राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन भर वापस जेल गए संजय सिंह,19 जनवरी को होगा तीन सीटों के लिए चुनाव

 राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन भर वापस जेल गए संजय सिंह,19 जनवरी को होगा तीन सीटों के लिए चुनाव
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद उम्मीदवारी के लिए नामांकन करने के बाद फिर से जेल चले गए हैं। उन्हें कोर्ट ने केवल नामांकन करने के लिए जेल से बाहर आने की छूट दी थी। जिसके बाद उन्हें आज सुबह जेल से सीधे सिविल लाइन्स ले जाया गया था। यहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और इसके बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया।नामांकन करने के बाद जब वह कार्यालय से बाहर आये तो वहां समर्थकों नारेबाजी भी की। हालांकि संजय सिंह ने किसी से मुलाकात नहीं की, लेकिन उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं इस दौरान संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका में भरोसा है और जल्द ही संजय सिंह निर्दोष साबित होकर जेल से बाहर आएंगे।उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि कोई राज्यसभा सांसद जेल में रहकर नामांकन भरने आया हो।

IMG 20240108 WA0017

वह निर्दोष हैं और सरकार की खिलाफत करने की सजा भुगत रहे हैं। ED ने उन्हें तीन महीने पहले गिरफ्तार किया था लेकिन आज तक एक पैसे के गबन को साबित नहीं कर पाई है। उन्हें केवल साजिश के तहत फंसाया गया है।बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है। दिल्ली में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं। तीनों सीटों पर वर्तमान में आम आदमी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद हैं। इन सांसदों में संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का नाम शामिल है। इन सभी राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म होने जा रहा है। राज्यसभा के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 19 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post