परिवारवाद के मुद्दा पर बोले नीतीश के करीबी नेता संजय झा,एक परिवार ऐसा है जो खुद ही टिकट डिसाइड करता है खुद ही टिकट बांटता है

 परिवारवाद के मुद्दा पर बोले नीतीश के करीबी नेता संजय झा,एक परिवार ऐसा है जो खुद ही टिकट डिसाइड करता है खुद ही टिकट बांटता है
Sharing Is Caring:

जेडीयू नेता संजय झा ने परिवारवाद पर कहा कि यह हमेशा एक मुद्दा रहा है. सीएम इस पर बोलते रहे हैं. आज भी उन्होंने संवाद में कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने परिवार के लोगों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया है. कोई नाम भी नहीं जानता होगा कि राजनीति में उनके परिवार का कोई भी सदस्य रहा होगा. यह बात उन्होंने आज भी कही है. इसमें तो जो बातें उन्होंने कही है वह दिख रहा है. हो सकता है एक परिवार के आदमी का दूसरा कोई आकर के टिकट ले ले, लेकिन एक परिवार ऐसा है जो खुद ही टिकट डिसाइड करता है, खुद ही टिकट बांटता है और खुद ही पूरा पार्टी चलता है. पूरी पार्टी का मालिक वही हैं.वह उस बैकग्राउंड में बातें कर रहे थे कि जितने लोगों को आरजेडी में टिकट दिया गया है, जो लोग टिकट लेकर गए हैं या जो लोग राजनीति में हैं. परिवार के बाद ही किसी का नंबर आता है. यही सच्चाई है. शुरू में चार फोटो नहीं लगे तो आपको वहां जगह नहीं मिलेगी. पहले पांच फोटो लगाइए चाहे वह कितने भी सीनियर नेता हो, उसके बाद ही किसी की फोटो लगेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post