संजय दत्त बनेंगे 2026 की सबसे बड़े अभिनेता,बॉबी देओल से होगा सीधा मुकाबला!

 संजय दत्त बनेंगे 2026 की सबसे बड़े अभिनेता,बॉबी देओल से होगा सीधा मुकाबला!
Sharing Is Caring:

बॉलीवुड के विलेन्स ने इस वक्त भौकाल काटा हुआ है. कभी संजय दत्त खूंखार विलेन बनकर छा जाते हैं. तो कभी बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और राघव जुयाल… लेकिन आज हम बात करेंगे साल 2026 की सबसे बड़ी टक्कर की. यूं तो पोंगल पर कई सारी फिल्में एक साथ आ रही है, जिनका आपस में क्लैश देखने को मिलेगा. बात प्रभास की हो या फिर थलपति विजय की. दोनों की फिल्मों को लेकर सॉलिड माहौल बना हुआ है. लेकिन जिनके साथ यह दोनों साउथ के हीरो आ रहे हैं, वो Bobby Deol और Sanjay Dutt ही हैं. साल 2025 की एंडिंग भी एक ऐसे विलेन के साथ हो रही है, जो बॉलीवुड से आते हैं. लेकिन संजू बाबा और बॉबी देओल की टक्कर में किसका पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है?

1000648864

क्या संजय दत्त का ताज देओल लेकर चले जाएंगे. जानिए यहां किस फिल्म की बात हो रही है.यूं तो बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ही हैं. साथ ही उन्होंने KGF 2 में इतना शानदार काम किया था कि हर तरफ उनकी डिमांड बढ़ गई. पर जैसे ही एनिमल में बॉबी देओल आए. तो मामला कुछ बंट सा गया. पिछले साल और साल 2025 में भी, बॉबी देओल कई साउथ फिल्मों का हिस्सा बनते नजर आए हैं. अब एक बड़ा मौका आ गया है. जब दोनों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. दोनों अलग-अलग दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने हैं, जो एक ही दिन रिलीज कर दी जाएंगी.संजय दत्त: साल 2026 की शुरुआत में यानी 9 जनवरी को THE RAJA SAAB रिलीज हो रही है. प्रभास की फिल्म में संजय दत्त को विलेन बनाया गया है. जिसके टीजर में वो दो-दो लुक में दिखाई दिए थे. देखकर लगता है कि वो ही राजा साब हैं. हालांकि, टीजर उतना इफेक्टिव नहीं था कि मजा ही आ जाए. पर संजय दत्त लगातार विलेन बनकर भौकाल काटते रहे हैं. इस तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म को पहले इसी साल 5 दिसंबर को लाया जाने वाला था. पर फिर अगले साल के लिए पिक्चर पोस्टपोन कर दी गई. बस संजय दत्त पर सबसे बड़ा खतरा प्रभास की वजह से है. अगर फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट लोगों को जमा नहीं, तो पूरा-पूरा खेल बिगड़ सकता है.बॉबी देओल: जिस दिन प्रभास की फिल्म आ रही है, उसी दिन यानी 9 जनवरी को ‘जन नायगन’ भी आ रही है. जिसे हिंदी में ‘जन नेता’ नाम से लाया जाएगा. हाल ही में थलपति विजय के साथ बॉबी देओल का एक पोस्टर सामने आया था. फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं, पर किस तरह के अंदाज में होंगे. यह झलक किसी के सामने नहीं आई है. यह पिक्चर पोंगल में रिलीज होगी. पर बॉबी देओल की फिल्म का पलड़ा भारी है थलपति विजय की वजह से. वो हीरो तो हैं ही, साथ ही यह उनकी आखिरी पिक्चर भी है, जिसके बाद फिल्में छोड़ पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लेंगे. देखना होगा कि इस का उन्हें कितना फायदा मिल पाता है?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post