नीतीश कुमार का संयोजक नहीं बनने पर बोले सम्राट,इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार का सपना तोड़ने का किया काम

 नीतीश कुमार का संयोजक नहीं बनने पर बोले सम्राट,इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार का सपना तोड़ने का किया काम
Sharing Is Caring:

इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में शनिवार (13 जनवरी) को यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक नहीं बनेंगे. खुद नीतीश कुमार ने ही इनकार कर दिया है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक बनाने की बात आ रही है. नीतीश कुमार के इनकार पर अब इसको लेकर बिहार में राजनीति पूरी तरह तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का सपना तोड़ने का काम किया गया है.सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार जी को तो हम लोगों से अलग इसीलिए किया गया था कि देश के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन इंडिया गठबंधन के लोगों ने नीतीश कुमार जी का सपना तोड़ने का काम. इतने लंबे समय तक सवा साल से इसलिए लगे थे कि इन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा, लेकिन लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया.”सम्राट चौधरी बोले- ‘अपनी पार्टी की चिंता करता है कांग्रेस’बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “यह स्पष्ट है कि कांग्रेस सिर्फ अपनी ही पार्टी की चिंता करती है. देश के गठबंधन से उनका कोई लेना देना नहीं है. पहले भी कई सरकारें बनीं थीं, चाहे चौधरी चरण सिंह की सरकार हो या चंद्रशेखर सिंह की या यूनाइटेड फ्रंट की, सभी सरकारों में कांग्रेस ने पैर खींचने का काम किया था. आज भी चाहे नीतीश कुमार जी हों, ममता बनर्जी हों या उद्धव ठाकरे हों सभी में कांग्रेस पैर खींचने का काम कर रही है.”बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठकें लगातार हो रही हैं. सीटों के बंटवारे पर भी सबकी नजरें टिकी हैं कि कैसे यह हो पाता है. फॉर्मूला क्या होगा. हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष चुने गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post