तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर बोले सम्राट चौधरी-पहले उन्हें लूट यात्रा निकालनी चाहिए

 तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर बोले सम्राट चौधरी-पहले उन्हें लूट यात्रा निकालनी चाहिए
Sharing Is Caring:

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालनी चाहिए थी. बिहार में उन्होंने अपने और अपने परिवार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहिए. हम 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एनडीए (NDA) बिहार के सभी सीटों पर जीतेगी. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जनविश्वास यात्रा पर 20 फरवरी से निकलेंगे. महागठबंधन सरकार जाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यात्रा अहम मानी जा रही है. महागठबंधन सरकार के दौरान जो काम काज हुए खासकर रोजगार को लेकर उसको जनता को बताएंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता को बताएंगे, केंद्र सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाएंगे, बिहार की एनडीए सरकार को घेरेंगे.वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार आरजेडी को घेर रही है तो आरजेडी रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर निशाना साध रही है. आरजेडी नौकरी की बहाली के मुद्दे पर पूरा क्रेडिट ले रही है. इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने है. तेजस्वी यादव नौकरी की बहाली के मुद्दे को ही चुनावी एजेंडा बनाने के मूड में हैं. इसको लेकर काफी आक्रामक हैं. लगातार सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश की एनडीए सरकार पर हमलावार हैं. नीतीश सरकार भी इस मुद्दे को भूनाने में जुटी हुई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post