बागेश्वर धाम सरकार पर फिर हमलावर हुई आरजेडी,बोले-बिहार की जनता नहीं चलने देगी ऐसे बाबा का एजेंडा

Sharing Is Caring:

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का रविवार को बिहार में दूसरा दिन है।ऐसे में दुसरे दिन के कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता एवं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में आकर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि बागेश्वर बाबा के अपने आगमन के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्हें कथा के पहले दिन हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है।इनके बयान के बाद बिहार में बड़े विवाद को जन्म दे दिया है।Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastriपटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा कि एक दिन एक साधु ने मुझसे कहा कि आप हिंदू राष्ट्र की बात कहते हैं, ये संभव कैसे है ? मैंने जवाब दिया कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और बहुत जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी।अब, उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। बिहार में अलग-अलग पार्टियों के नेता धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के बयान की निंदा कर रहे हैं।इधर, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ये देश बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए एक संविधान के आधार पर चल रहा है, जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार हैं। चाहे उनका धर्म कोई भी हो।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version