लालू यादव के समधी अजय यादव को टिकट नहीं देगी कांग्रेस,राजबब्बर को बनाएगी अपना उम्मीदवार

Sharing Is Caring:

दिल्ली में आज यानी शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगा. रात 8 बजे होने वाली इस बैठक में राजबब्बर की किस्मत का फैसला होना है. बताया जा रहा है कि इस लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस लालू यादव को मना लेगी. कांग्रेस यहां से राजबब्बर को चुनावी मैदान में उतारेगी. बता दें कि लालू यादव गुरुग्राम से अपने समधी कैप्टन अजय यादव के लिए जोर लगाए हुए हैं.कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ भिवानी से एक अन्य यादव राव दान सिंह को टिकट दे दिया है. लालू का दिल रखने के लिए गुरुग्राम होल्ड किया है, लेकिन आज कल में कांग्रेस लालू से कह देगी कि एक बेल्ट में दो यादव अब संभव नहीं है. इस तरह राजबब्बर को उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस की आज होने वाली सीईसी की बैठक बेहद खास होने वाली है.कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज कई खास सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो सकते हैं. अमेठी, रायबरेली के साथ-साथ गुरुग्राम सीटों पर भी मुहर लग सकती है. अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस जल्द ही अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. अमेठी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन तीन मई तक होगा. सभी की निगाहें अब अमेठी और रायबरेली की सीट पर हैं.बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. हाल ही में अमेठी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम सिंह ने दावा किया था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. 30 अप्रैल को उनका नामांकन पत्र खरीदा जाएगा. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुट गए हैं. राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने के और भी कई संकेत हैं. अमेठी के गौरीगंज में राहुल गांधी के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस तैयार किया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

Exit mobile version