अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कल से शुरू होगा अनुष्ठान,22 जनवरी तक अलग-अलग किए जाएंगे अनुष्ठान

 अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कल से शुरू होगा अनुष्ठान,22 जनवरी तक अलग-अलग किए जाएंगे अनुष्ठान
Sharing Is Caring:

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आख़िरी चरण में पहुंच गई हैं. जल्दअयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान चल रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कल से प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी.मूर्ति का वजन 150-200 किलो के बीच होगा. इस संदर्भ में मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. 16 जनवरी 2024 को विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक अलग-अलग कर्मकांड किए जाएंगे. मंदिर में भगवान राम के बालक रूप को स्थापित किया जाएगा.17 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा. भगवान रामलला भक्तों को दर्शन देंगे. नगर भ्रमण के लिए रामलला की प्रतिमा को निकाला जाएगा.18 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी. मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन वरुण पूजन, विघ्नहर्ता गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा.19 जनवरी 2024 को राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी. खास विधि से अग्नि का प्रज्वलन होगा।

IMG 20240115 WA0032

20 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह को पवित्र किया जाएगा. 81 कलश में अलग-अलग नदियों के जल इक्ट्ठा किए गए हैं. गर्भगृह को अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा. वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा 21 जनवरी 2024 को यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा.22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की महापूजा होगी.प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथियों और देश की जानी मानी हस्तियों को को भी समारोह का न्योता दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post