नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दे दें-दिल्ली कोर्ट में फायरिंग पर बोले CM केजरीवाल
दिल्ली कोर्ट में फायरिंग की घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी का नाम लिए बगैर ही उनसे इस्तीफा मांग लिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अगर नहीं संभलता तो इस्तीफा दे दें. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती है।वही सीएम केजरीवाल ने एलजी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। दूसरों के काम में अड़ंगा डालने और हर मुद्दे पर गंदी राजनीति करने के बजाय सभी को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और अगर नहीं संभल पा रहे हैं तो इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि। लोगों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं छोड़ा जा सकता है। वही आपकों बतातें चले कि यह घटना शुक्रवार सुबह कोर्ट परिसर में वकीलों के ब्लॉक में हुई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई है, उसने महिला पर तीन से चार राउंड फायरिंग की है। उसके पेट में गोली लगी थी और उसे एम्स ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।वही पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।