इंदिरा गांधी के शासन काल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने सरकार पर साधा निशाना,वह तो जनता की शिकायतें सुनती थी

 इंदिरा गांधी के शासन काल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने सरकार पर साधा निशाना,वह तो जनता की शिकायतें सुनती थी
Sharing Is Caring:

देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार चुनावी रैलियां हो रही हैं। सभी दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सात चरणों के तहत होने वाले चुनाव का अब आखिरी चरण बचा हुआ है। ऐसे में सभी दलों की निगाहें इस आखिरी चरण के चुनाव पर टिकी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं। यहां पर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के गगरेट में उनकी चुनावी जनसभा थी। अपनी जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी का जिक्र किया। इंदिरा गांधी के शासन काल का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा।इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘इंदिरा गांधी जी जब प्रधानमंत्री थीं तो अपने संसदीय क्षेत्र में गांव-गांव जाती थीं, पैदल जाती थीं, जनता की शिकायतें सुनती थीं। इंदिरा गांधी को डांट पड़ती थी, वो डांट सुनती भी थीं और कहती थीं कि अच्छा है। यहां की जनता जागरूक है और दिन-रात काम करती थीं।’ प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘जब वो शहीद हुईं तो मेरे पिताजी को उनके कमरे में एक पर्चा मिला। उस पर लिखा था कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो मेरे अंतिम संस्कार के बाद मेरी अस्थियों को आधा इलाहाबाद के संगम में और आधा हिमालय के पर्वतों पर डालना। क्योंकि मैं हिमालय की बर्फ में घुलना चाहती हूं।’आगे सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘एक ये विचारधारा थी कि ये देश है मेरा, ये मेरे देश की धरती है, मुझे इस देश की धरती में घोल डालो और दूसरी वो विचारधारा है कि देश की जनता की सरकार है, देश की जनता एक सरकार को चुनती है और आप सौ-सौ करोड़ में विधायकों को खरीदकर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने में लगे हैं।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post