दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी,बंगाल में हो रही है भारी बारिश

 दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी,बंगाल में हो रही है भारी बारिश
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। हीटवेव और चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भीषण लू देखने को मिली। मुंगेशपुर में इस दौरान सर्वाधिक तापमान 48.3 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी एवं लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा की रफ्तार 40 किमी प्रतिघंटे की रहने वाली है। साथ ही 31 मई को हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के मौसम की अगर बात करें तो यहां भी भूषण लू और चिलचिलाती गर्मी का लोग सामना कर रहे हैं। इस बीच मॉनसून के लिए यूपी के लोगों को अभी एक महीने और इंतजार करना होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी दो दिनों तक राज्य में पछुआ हवा के कारण ग्रीष्म लहर का प्रकोप बढ़ेगा। मगर दो दिन बाद पूर्वा हवाओं के चलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि इस दौरान उमस बढ़ जाएगी। वहीं रात के दौरान गर्मी में कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर तक राज्य में बारिश होगी। बिहार में भी गर्मी और लू का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन अब फिर से गर्मी ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान रेमल का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। 27 मई को बिहार में मौसम बदलने वाला है। यहां पूर्वोंत्तर इलाके से शुरू होकर अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार में इसका असर दिखेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 27-28 मई के बीच राज्य के कई जिलों में बारिश होने वाली है। पश्चिम बंगाल का मौसमपश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल का कहर जारी है। यहां भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। यहां हवा 120-130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जहां-तहां पेड़ उखड़े दिख रहे है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बारिश का कहर जारी रहेगा और समय के साथ हवा की रफ्तार में भी कमी देखने को मिलेगी। चक्रवाती तूफान का असर खत्म होने के बाद हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हो जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post