सीएम नीतीश के करीबी रह चुके आरसीपी सिंह ने खोला बड़ा राज,कहा-मानसिक संतुलन खो चुके हैं साथ हीं संगति का भी पड़ने लगा है असर

 सीएम नीतीश के करीबी रह चुके आरसीपी सिंह ने खोला बड़ा राज,कहा-मानसिक संतुलन खो चुके हैं साथ हीं संगति का भी पड़ने लगा है असर
Sharing Is Caring:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे आरसीपी सिंह ने सीएम के सदन में दिए गए बयान पर जोरदार हमला किया है. बुधवार (08 नवंबर) को अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक नहीं रह गए हैं. जो बयान आया है वो इसकी पुष्टि करता है. इस तरह के बयान के बाद मुख्यमंत्री के पद पर एक मिनट भी बने रहना उचित नहीं है. बिहार और बिहार के जो लोग बाहर हैं वो इस बयान को देखने के बाद शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे. जहां उन्होंने बयान दिया वह कोई बच्चों का क्लास नहीं था, इनकी मित्र मंडली नहीं थी, यह सदन था और सदन का गरिमा बनी रहती है.आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन नीतीश कुमार के जितने पुराने बयान हैं उनको छोड़कर एक सप्ताह के अंदर का बयान देख लें, उनका रूटीन देख लें, सुबह उठकर कहां जाते हैं, किसके-किसके यहां जाते हैं, यही रूटीन है मुख्यमंत्री का जो कभी नहीं था. रूटीन और बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है.आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सदन में जाने से पहले इस्तीफा दे दें।

IMG 20231108 WA0011 1

माफी मांगनी चाहिए. इलाज कराएं क्योंकि मानसिक रूप से संतुलन खो चुके हैं. नीतीश कुमार को ये भी पता है कि क्या सही है और क्या गलत है? कौन सी अभद्र भाषा है, कौन सी अश्लील भाषा है और कौन मर्यादा वाली भाषा है, जब इसका ज्ञान नहीं रह गया तो क्या कहा जाए.बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा, “अगर तेजस्वी यादव को सही लगता है तो मुख्यमंत्री वरीय नेता हैं उनके, तेजस्वी यादव घर पर बुलाएं और अपने पिता और माता जी के सामने जितने भी सेक्स एजुकेशन की बात करते हैं वो बोलें और ग्रहण करें.”आरसीपी सिंह ने कहा कि संगति का प्रभाव पड़ता ही है और पड़ेगा ही. उन्होंने कहा कि भगवान यहीं इंसाफ देते हैं. आपने जो बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया उसका नतीजा आपको भुगतान पड़ेगा और आप भुगत रहे हैं. इससे ज्यादा बुरा आपके लिए और बिहार के लिए कुछ नहीं होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post