अयोध्या में आज रामलला का हुआ सूर्य से अभिषेक,3 मिनट तक रामलला का चला सूर्य तिलक

इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। अब से थोड़ी देर पहले अयोध्या में रामलला का सूर्य से अभिषेक हुआ। दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर गिरी जिससे उनका अभिषेक किया गया। इस भव्य, दिव्य और अलौकिक सूर्य तिलक का 100 एलईडी स्क्रीन से पूरे अयोध्या में लाइव टेलिकास्ट हुआ। इस अद्भुत नजारे का पूरा वीडियो सामने आया है।रामनवमी के मौके पर रामलला के सूर्य तिलक को देखने के लिए लाखों भक्त अयोध्या में उमड़े हैं। स्टेशन से लेकर रामजन्मभूमि तक भक्तों की कतार लगी हुई है और हो भी क्यों ना 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। राम मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है ऐसे में इस बार रामनवमी पर सूर्य की किरणों से उनका अभिषेक किया गया है।
Comments