आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा राम मंदिर,23 जनवरी की सुबह से अब प्रभु राम लला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

 आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा राम मंदिर,23 जनवरी की सुबह से अब प्रभु राम लला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
Sharing Is Caring:

अयोध्या में राम मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए आज यानी शुक्रवार से बंद हो जाएगा. आज शाम 7 बजे से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फैसला लिया गया है. श्रद्धालु 23 जनवरी की सुबह से प्रभु राम लला के दर्शन कर सकेंगे. 23 जनवरी से भव्य और दिव्य राम मंदिर में राम भक्त रामलला का दर्शन करेंगे. राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से वहां से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में 20 से 31 जनवरी तक पार्सल सेवा निलंबित रहेगी।

IMG 20240119 WA0012

पार्सल लेनदेन पर प्रतिबंधआगरा कैंट के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अयोध्या कैंट से खुलने वाली और वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (पट्टेवाले एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी ) पर 20 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन से बाहर के लिए पार्सल बुकिंग 18 जनवरी 31 जनवरी 24 तक प्रतिबंधित है.उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपाचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post