राकेश टिकैत ने की बड़ी घोषणा,26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे सभी किसान

 राकेश टिकैत ने की बड़ी घोषणा,26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे सभी किसान
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन (BKU) प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों की अनेक मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर महापंचायत का समापन किया गया. राकेश टिकैत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कमजोर करने का काम कर रही है. महापंचायत में गन्ना मूल्य, फ्री बिजली जैसे आदि किसान हितैषी मुद्दों को लेकर आवाज उठी.मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी टोल पर चल रहे भाकियू की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत किसानों के मुद्दो को लेकर सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार के लोग जमीन छीनने का काम करेंगे. उन्होंने कहा हम 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे. 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आव्हान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है. इसलिए किसान भी उस दिन भारत बंद का हिस्सा बनेगा. किसान की खेत बंद की कॉल भी है.इसके बाद अनेक मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई है कि काफी लंबे समय से पीनना हाईवे पर पुल या अंडरपास बनवाने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका तुरंत समाधान किया जाए. गन्ना मूल्य 450 प्रति कुंतल से कम स्वीकार नहीं है. किसानों को बिजली फ्री की घोषणा के बावजूद बिल देना पड़ रहा है व नए कनेक्शन में काफी खर्च करना पड़ रहा है. डीजल सहित किसान यंत्रों, खाद, बीज पर किसानों को छूट की व्यवस्था हो.मासिक किसान दिवस में जिलाधिकारी, एसएसपी सहित किसानों के सक्षम अधिकारी उपस्थित होने चाहिए. आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, इनका समाधान हो. नेहरू रजवाहो की सफाई होकर खेत तक नाली आदि की व्यवस्था होकर किसान को सिंचाई का लाभ मिले. हाईवे संबंधी किसानों की समस्याओं का समाधान हो. अधिकारियों के आश्वासन के बाद महापंचायत के समापन के साथ ही धरना भी समाप्त कर दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post