भाजपा विधायकों के गुटबाजी वाली बैठक पर बोले राजू सिंह-वादा किया गया था हमको मंत्री बनाया जाएगा लेकिन नहीं बनाया गया..
बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का पेंच फंसा है तो वहीं दूसरी ओर कैबिनेट विस्तार के बाद बाद अलग मुद्दा शुरू हो गया है कि बीजेपी विधायकों का एक गुट नाराज है. इस पूरे मामले में पर बीजेपी के विधायक राजू सिंह ने आज मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने रुख साफ करते हुए इन सारी बातों को खारिज कर दिया।राजू सिंह ने कहा, “मेरे आवास पर होली मिलन समारोह हुआ था. इसमें बीजेपी के कुछ विधायक आए थे. नाराजगी की कोई बात नहीं है ना ही पार्टी के खिलाफ हम लोग कोई काम कर रहे हैं. मुझे वादा किया गया था कि हमको मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन हम को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. हालांकि इससे मैं नाराज नहीं हूं. अगर नाराजगी रहेगी भी तो पार्टी के प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखूंगा, मीडिया में नहीं।
Comments