बिहार में राजपूत-भूमिहार,ब्राह्मण-कुर्मी,यादव का बदल गया जाति कोड,जाने किन्नरों को भी मिला Caste Code

 बिहार में राजपूत-भूमिहार,ब्राह्मण-कुर्मी,यादव का बदल गया जाति कोड,जाने किन्नरों को भी मिला Caste Code
Sharing Is Caring:

बिहार में जाति गिनने के काम का पहला चरण पूरा कर लिया गया है. अब 15 अप्रैल से इसका दूसरा चरण शुरू होने वाला है. जातिगत जनगणना का यह चरण ही सबसे महत्वपूर्ण है. दूसरे चरण से पहले बिहार में सभी जातियों के लिए जाति कोड जारी किया गया था उसमें कुछ बदलाव किया गया है. जातियों के लिए जारी नए कोड के अनुसार राजपूत- 169, शेख -181, यादव -165, कायस्थ का कोड 21, कोईरी -26, कुर्मी -24, भूमिहार -142, ब्राह्मण-126 कर दिया गया है. CC IMAGE 18 10 21 2 300x254 1इसके साथ ही जाति आधारित जनगणना में किन्नरों के लिए जाति कोड 22 रखा गया है. किन्नर समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें जाति की कॉलम से निकालकर जेंडर के कॉलम में शामिल किया जाए.shutterstock 551935852 blogकिन्नर, ट्रांसजेंडर और थर्ड Gender के रूप में जाने जाते थे. बिहार में हो रहे जाति जनगणना में उन्हें भी जाति कोड दिया गया है. उनका जन्म भले ही किसी भी जाति में क्यों ना हुआ हो उन्हें जातिगत जनगणना में उनकी जाति किन्नर, ट्रांसजेंडर, Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12कोथी होगी और उनका जाति कोड 22 होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post