राजीव शुक्ला बनेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष,नाम पर लगी मुहर!

बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष, रोजर बिन्नी के प्रस्थान के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला के पदभार संभालने की उम्मीद है. बता दें कि बिन्नी, सौरव गांगुली के बाद बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे. बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में बिन्नी का कार्यकाल में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. बिन्नी का कार्यकाल बेहद ही सफल रहा है .जल्द ही बीसीसीआई की आयु सीमा के नियम के कारण वो अपने पद से हट जाएंगे. नियम के अनुसार 70 वर्ष की आयु पूरी होने पर वह अपने पद छोड़ने होंगे. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी 19 जुलाई, 2025 को 70 वर्ष के हो जाएंगे. इसके बाद वो रिटायर हो जाएंगे.

ऐसे में अब राजीव शुक्ला के अध्यक्ष बनने की बात सामने आई है।बता दें कि रोजर बिन्नी साल 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. बिन्नी ने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया था. बता दें कि बिन्नी 1983 में भारत की पहली वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे थे. वर्ल्ड कप 1983 में बिन्नी ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 18 विकेट लेने में सफल रहे थे. दूसरी ओर वहीं, राजीव शुक्ला साल 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर हैं. उन्होंने 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।राजीव शुक्ला सफल पत्रकार के साथ ही सफल राजनेता भी रहे हैं और साथ ही अब वो क्रिकेट प्रशासक रूप में काफी सफल भी रहे हैं. राजीव शुक्ला का जन्म 13 सितंबर, 1959 को हुआ था. राजीव शुक्ला एक सफल सफल राजनेता भी हैं. उनकी गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. मनमोहन सिंह सरकार वो मंत्री पद पर भी रहे थे. राजनीति और पत्रकारिता के बाद वो क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई और बीसीसीआई में लगातार कार्यरत रहे हैं. वो बीसीसीआई की विभिन्न कमेटियों में काम कर चुके हैं. राजीव शुक्ला IPL के चैयरमैन पद पर भी रहे हैं।