पंजाब-यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी,बिहार में भी पूरे दिन छाया रहेगा कुहासा

 पंजाब-यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी,बिहार में भी पूरे दिन छाया रहेगा कुहासा
Sharing Is Caring:

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का डबल अटैक जारी है. घने कोहरे के साथ सर्दी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि अगले चार से पांच दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह कोहरा लोगों की दिक्कतें बढ़़ा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी बुधवार (31 जनवरी) को घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इसके अलावा दिल्ली में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस महीने 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 सालों में सबसे कम है. मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. दिल्ली में मंगलवार रात 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post