राहुल गांधी सच ही बोलते रहेंगे,देश के लोगों की आवाज भी उठाते रहेंगे-प्रियंका गांधी

 राहुल गांधी सच ही बोलते रहेंगे,देश के लोगों की आवाज भी उठाते रहेंगे-प्रियंका गांधी
Sharing Is Caring:

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा, “मेरे भाई न कभी डरे हैं और न ही कभी डरेंगे. वो सच बोलते हुए जिये हैं और आगे भी सच ही बोलते रहेंगे. साथ ही देश के लोगों की आवाज भी उठाते रहेंगे.सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी का कोट लेते हुए कहा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.rahul gandhi priyanka gandhi 1676465640वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज मोदी समाज को लेकर दिए बयान पर सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में आज यानि गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया है और दो साल की सजा का ऐलान किया है. मानहानि के इस मामले में फैसले के वक्त राहुल गांधी खुद अदालत में पेश हुए. pic 42019 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने ये टिप्पणी की थी.पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बताया कि इस मौके पर खुद राहुल गांधी भी कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और कई अन्य विधायक व पार्टी कार्यकर्ता भी सुनवाई के वक्त सूरत कोर्ट में मौजूद रहे.वही आपकों बतातें चले कि इधर बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनावों के वक्त राहुल गांधी ने दक्षिण में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था. IMG 20220718 WA0007इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल उठाया था कि आखिर ये कैसे हो रहा है कि सभी चोरों के उपनाम मोदी हैं. उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए गुजरात बीजेपी के नेता और विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post