अर्जुन पासी के परिजनों से आज मिले राहुल गांधी,अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लोगों से की मुलाकात
राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. सुबह एक विशेष विमान से वे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे. उसके बाद वे सड़क मार्ग से नसीराबाद क्षेत्र में पिछवरिया गांव पहुंचे. यहां अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात की. अर्जुन पासी की 10 दिन पहले हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता भी थे।बता दें कि अर्जुन पासी की 10 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में 6 लोगों गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सातवां आरोपी विशाल सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है. वह अभी फरार है. परिजन लगातार विशाल की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।अर्जुन की हत्या का मामला सवर्ण बनाम दलित हो गया है. भीम आर्मी प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग उठाई है।
इससे पहले 18 अगस्त को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी घर पहुंचा था।कांग्रेस सांसद ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था और घटना की जानकारी ली. शर्मा ने रिपोर्ट राहुल गांधी को दी थी. केएल शर्मा ने परिजनों से कहा था राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक टीम आप लोगों से मुलाकात करने के लिए भेजी है. राहुल गांधी और कांग्रेस के आपके साथ है. मामले को लेकर हमारा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा।