राहुल गांधी पार्टी के सबसे बड़े नेता,हम उनके साथ खड़े रहेंगे- सीएम सुक्खू

 राहुल गांधी पार्टी के सबसे बड़े नेता,हम उनके साथ खड़े रहेंगे- सीएम सुक्खू
Sharing Is Caring:

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी के आरोपों पर कहा है कि न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं बना सकता. हम सूरत जा रहे हैं. कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी हमारी पार्टी के बड़े नेता हैं. यह कोई राजनीतिक नाटक नहीं है. हम उनके साथ खड़े हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राहुल गांधी के आज सूरत जाने को लेकर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सूरत में नौटंकी करने जा रही है. congress leader rahul gandhi to meet nsui members in chanchalguda jail in telangana amid white chall 1651803987राहुल गांधी को संविधान पर भरोसा नहीं है. राहुल गांधी आज सूरत पहुंचकर मानहानि मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. इधर सूरत रवाना होने से पहले सोनिया गांधी राहुल गांधी के आवास पर पहुंची हुईं हैं.वही आपको बता दें कि बीजेपी ने सवाल पूछते हुए कहा कि आप ओबीसी समाज से इतनी नफरत क्यों करते हो? देश की न्यायपालिका में आपका विश्वास क्यों नहीं है? भारत के भीतर लोकतंत्र के लिए आपके भीतर इस प्रकार की नफरत क्यों हैं?sukhwinder singh sukhu ani photo 1670721495 आपका सूरत जाना ओबीसी के जख्मों पर नमक लगाने जैसा नहीं है।वही आपको बतातें चले कि बता दें कि चार साल पुराने मानहानि के एक मामले में सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने राहुल गांधी को बेल देने के साथ-साथ ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय भी दिया था.वही इधर आपकों जानकारी देते चले कि सोनिया गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची हैं. आज राहुल गांधी सूरत की सेशंस कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील करेंगे. IMG 20220718 WA0007उनके साथ प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी जाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post