राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं: रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर तीखा हमला

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं. विदेश में भारत, भारत की संस्थाओं को डिफेम करते हैं. अब तो वो मीडिया को भी डिफेम करते हैं. सेना के बारे में खून की दलाली की बात करते हैं. राफेल पर चौकीदार क्या है करके कैंपेन चलाया. ओबीसी का अपमान करना कांग्रेस की आदत है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस पार्टी अब झूठी गारंटियों के जरिए छिपाने की कोशिश में लगी है. आपको इस तरह की झूठी गारंटियों से बहुत ही सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी ही वो पार्टी है जो असली गारंटी देती है, साथ में जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है. वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर काम संदेश के दायरे में है. कोल माफिया, रेत माफिया, जमीन माफिया फल-फूल रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार का मॉडल बन चुकी है. कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है.
इसके बिना तो कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती और यही कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा भी है. दरअसल आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वो मेरी कब्र खोद रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि जो डर जाए वो मोदी नहीं. मोदी मतलब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. जिसने भी गलत किया है वो बचेगा नहीं.