संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा बिहार का है रहने वाला,पिता बोले-मेरे बेटे को फंसाया गया है

भारतीय संसद पर बीते दिन हुए स्मोक हमले की वजह बेरोजगारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि युवाओं ने बेरोजगारी की वजह से ही संसद पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते यह घटना हुई. सरकार की नीतियों की वजह से यह घटना हुई. भारतीय संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस बीच 13 दिसंबर को दो युवक अंदर घुसे और फिर पूरे परिसर में पीला धुआं फैला दिया था।

स्मोक हमले से सांसद भी खौफ में आ गए. कई यह चिल्लाते सुने गए कि यह जहरीला धुआं छोड़ा गया है. हालांकि, ऐसा नहीं था. संसद पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षा से जुड़े आठ कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे क्या कारण है?” राहुल गांधी ने कहा कि घटना की असल वजह बेरोजगारी और महंगाई है।