राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला,कहा-दलितों की चीत्कार से भी नहीं जागी एनडीए की सरकार

 राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला,कहा-दलितों की चीत्कार से भी नहीं जागी एनडीए की सरकार
Sharing Is Caring:

नवादा में जमीन विवाद को लेकर दलितों के घर फूंके जाने पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. मामले पर रोष जताते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,’नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है।कांग्रेस नेता ने आगे कहा,’अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।

1000393036

उन्होंने आगे कहा,’भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं. और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षडयंत्र पर स्वीकृति की मोहर है. बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post