मानहानि केस में राहुल को सजा या राहत?गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी कांग्रेस की नजरें

मोदी सरनेम वाले मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आज गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आना है. राहुल गांधी को इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसपर उन्होंने पुर्नविचार याचिका दायर की थी. अब हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होती है या फिर यह सजा बरकरार रहती है.गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. राहुल के इस बयान के खिलाफ ही गुजरात हाईकोर्ट में पूर्णेश मोदी ने याचिका दायर की थी, जिसपर लंबी सुनवाई चली थी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर
Comments